कांगड़ा (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस की तुलना ‘दीमक’ से की और कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को यहां से निकाल बाहर करना चाहिए। कांगड़ा जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के चांबी में एक चुनावी सभा में मोदी ने कांग्रेस को नोटबंदी की आलोचना के लिए आड़े हाथ लिया।
8 नवंबर को मनाएंगे काला दिवस की तरह
उन्होंने कहा, “वे लोग 8 नवंबर काला दिवस के रूप में मनाएंगे और मेरा पुतला जलाएंगे। वे यह नहीं जानते हैं कि मोदी, सरदार पटेल का अनुयायी है और उसे झुकाया नहीं जा सकता।”
भाजपा को जिताने के लिए कहने नहीं आया
मोदी ने कहा, “मैं यहां आपको भाजपा को जिताने के लिए कहने नहीं आया हूं। मैं यहां आपसे तीन-चौथाई बहुमत देने के लिए कहने आया हूं।” कांगड़ा में मोदी की यह दूसरी रैली थी। राज्य की कुल 68 विधानसभा सीटों में से इस जिले में सबसे ज्यादा 15 सीटें हैं।
ईमानदारी का पुरस्कार दिया जाना चाहिए कि नहीं
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “मैंने सुना है कि कांग्रेस ने अपने नेताओं पर ही विश्वास खो दिया है और दूसरे पार्टियों के बागियों की तलाश कर रही है।” मोदी ने पूछा, “मैं आज भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा हूं, इसलिए उनकी (कांग्रेस) गर्दन में दर्द हो रहा है। लोग पार्टी के खिलाफ गुस्से से उबल रहे हैं। क्या हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ना चाहिए या नहीं लड़ना चाहिए? ईमानदारी को पुरस्कार दिया जाना चाहिए या नहीं दिया जाना चाहिए?”
9 नवंबर को डाले जाएंगे वोट
46 मिनट के अपने भाषण में मोदी ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास तब हुआ था, जब अटलजी दिल्ली में थे और धूमलजी हिमाचल में थे। आपके पास दोबारा मौका है।” हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 18 दिसंबर को गुजरात चुनाव के साथ राज्य के नतीजे घोषित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: कभी आंखों की खूबसूरती को चार चांद लगाने वाले बरेली के सुरमे की मांग घटी
यह भी पढ़ें: एनटीपीसी हादसे में घायलों को देखने पहुंचे सीएम योगी ने कहा- करेंगे हर संभव मदद
यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में 22 और तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित