Gaon Connection Logo

लोकसभा चुनाव में हार पर कांग्रेस का मंथन जारी, राहुल के इस्‍तीफे की चर्चा

#गाँव कनेक्शन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार के बाद आज कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हो रही है। इस बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस के दिग्‍गज नेता इकट्ठा हुए हैं। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, गुलाम नबी आजाद, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी आज अध्‍यक्ष पद से इस्‍तीफा दे सकते हैं। 

इस बार के चुनाव में राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए हैं। हालांकि केरल की वायनाड सीट से उन्‍होंने बंपर वोटों से जीत हासिल की है। बात करें कांग्रेस की तो 2014 के मुकाबले इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 8 सीटें ज्‍यादा मिली हैं। पिछले चुनाव में कांग्रेस की 44 सीट थी, वहीं इस बार कांग्रेस को 52 सीट मिली है।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में अच्‍छा प्रदर्शन किया था, इस प्रदर्शन को लोकसभा चुनाव में न दोहरा पाने के कारणों पर भी वर्किंग कमिटी की बैठक में चर्चा हो सकती है। वहीं, राहुल के अपने पद से इस्‍तीफा देने की चर्चाओं के बीच कई नेताओं ने हार की जिम्‍मेदारी खुद लेने की शुरुआत भी कर दी है। इसी कड़ी में यूपी में कांग्रेस की करारी हार के लिए यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने खुद को जिम्‍मेदार बताया है।

राज बब्बर ने ट्वीट किया कि, ”जनता का विश्वास हासिल करने के लिए विजेताओं को बधाई। यूपी कांग्रेस के लिए परिणाम निराशाजनक हैं। अपनी जिम्मेदारी को सफल तरीके से नहीं निभा पाने के लिए खुद को दोषी पाता हूं। नेतृत्व से मिलकर अपनी बात रखूंगा।” 

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...