उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में पहले 3 घंटे में 14 फीसद मतदान

bjp

देहरादून (आईएएनएस)। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के शुरुआती तीन घंटों में 14 फीसदी वोट डाले गए हैं। राज्य के कई इलाकों में खराब मौसम की वजह से शुरुआती घंटों में यहां मतदान की रफ्तार धीमी रही है।

राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी के अनुसार, उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 11 जिलों की 69 सीटों के लिए सुबह आठ बजे शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटों में आठ प्रतिशत वोट डाले गए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ और भुवन सिंह खंडूरी शुरुआती घंटों में मतदान करने वाले प्रमुख नेताओं में शामिल रहे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार, चंपावत में दो प्रतिशत, हरिद्वार और राज्य की राजधानी देहरादून में नौ-नौ प्रतिशत मतदान हुआ।

इस पहाड़ी राज्य में हो रहे चौथे विधानसभा चुनाव में 75,13,547 मतदाता 628 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts