नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए सोमवार को 100 अन्य उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। इसके साथ ही पार्टी अब तक 272 वॉर्डो के लिए 260 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सोमवार को जारी दूसरी सूची में पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) के लिए 26 उम्मीदवार और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) के लिए 40 उम्मीदवार घोषित किए। बाद में जारी तीसरी सूची में तिवारी ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम (उत्तरी एमसीडी) से 34 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए।
भाजपा ने रविवार को 160 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी, जिनमें से एसडीएमसी के लिए 58, उत्तरी-एमसीडी के लिए 67 और ईडीएमसी के लिए 35 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं। दिल्ली के तीनों नगर निगमों की 272 सीटों के लिए मतदान 23 अप्रैल को होंगे और परिणाम 26 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। सोमवार शाम (तीन अप्रैल) तक नामांकन पर्चे भरे जा सकते हैं।