लखनऊ। सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर सीधा हमला बोलते हुए कहा है कि अब अखिलेश से कोई समझौता नहीं। बेटे ने मेरे साथ छोड़ दिया, जनता मेरे साथ। कार्यकर्ताओं से बोले आप मेरे साथ रहिएगा।
उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि बेटा ऐसा करेगा। तीन दिन से बुला रहा हूँ मिलने नहीं आया है।
सपा गुट के प्रवकता सीपी राय ने कहा कि अखिलेश यादव जी के पास अभी भी मौका है, नेता जी कार्यालय में बैठे हैं उनसे जाकर कृपया मिल लें।
मुलायम सिंह अखिलेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश मुस्लिमों के खिलाफ हैं। अखिलेश ने जावीद अहमद को डीजीपी बनाने का विरोध किया था।