Gaon Connection Logo

कुर्सी से बीजेपी विधायक साकेंद्र वर्मा का जोरदार स्वागत

बेलहरा ( बाराबंकी)। भाजपा विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा ने गुरुवार को तहसील मुख्यालय से करीब चार किलोमीटर दूर ग्राम झांसापुरवा में बाबा कोल्ड स्टोरेज के परिसर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली में तंज किया। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही खाद्य सामग्री और आवश्यक वस्तुओं को बिना किसी भ्रष्टाचार के पाने का अधिकार प्रत्येक गरीब व्यक्ति को है।

बाराबंकी में कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से विधायक साकेंद्र वर्मा ने कहा कि अब सत्ता का परिवर्तन हो चुका है यह सरकार गरीबों की सरकार है। इस सरकार में भ्रष्टाचार नहीं चलेगा, गरीबों के हक पर जो डाका डालेगा वो जेल की सलाखों के पीछे होगा और नौकरी करने के लायक नहीं बचेगा।

उन्होंने आगे कहा कि सारे विभागों से भ्रष्टाचार मिटाना ही हमारी प्राथमिकता है। यह जनता है और हम सब इसके सेवक हैं। सरकार द्वारा चलायी जाने वाली योजनाएं समाज के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही हम लोगों का लक्ष्य है। परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था।

बीेजपी नेता मनोज सिंह का भी हुआ स्वागत।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...