अहमदाबाद। यूपी में चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में हैं और आज वो सोमनाथ में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होने वाले हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काफिला सोमवार को जब सोमनाथ जा रहा था तो जूनागढ़ के केशोद में रास्ते पर खड़े पाटीदारों ने जैसे ही शाह का काफिला देखा अंडों की बौछार शुरू कर दी। अचानक अंडों की बौछार से पहले तो गाड़िया धीमी हो गई थीं, लेकिन जल्द ही संभलकर काफिला सोमनाथ की और बढ़ गया।
पिछले साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ था। इसे लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता अमित शाह से नाराज चल रहे हैं।