Gaon Connection Logo

गुजरात: सोमनाथ जा रहे अमित शाह के काफिले पर लोगों ने फेके अंडे

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह

अहमदाबाद। यूपी में चुनाव प्रचार थमने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में हैं और आज वो सोमनाथ में एक प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले हैं जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी शामिल होने वाले हैं। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का काफिला सोमवार को जब सोमनाथ जा रहा था तो जूनागढ़ के केशोद में रास्ते पर खड़े पाटीदारों ने जैसे ही शाह का काफिला देखा अंडों की बौछार शुरू कर दी। अचानक अंडों की बौछार से पहले तो गाड़िया धीमी हो गई थीं, लेकिन जल्द ही संभलकर काफिला सोमनाथ की और बढ़ गया।

पिछले साल पाटीदारों के आरक्षण आंदोलन के दौरान उन पर लाठियां चलाई गई थीं, जिसमें कइयों को चोटें आई थीं। पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल समेत कई नेताओं का मानना है कि अमित शाह के इशारे पर लाठीचार्ज हुआ था। इसे लेकर पाटीदार आंदोलन के नेता अमित शाह से नाराज चल रहे हैं।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...