Gaon Connection Logo

ढाई साल के कार्यकाल में मोदी ने नहीं ली एक भी दिन छुट्टी

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी मई 2014 में देश के 15वें प्रधानमंत्री बने। तब से अब तक उन्होंने एक भी छुट्टी नहीं ली। हाल में पीएमओं में दाखिल एक आरटीआई में इसका खुलासा हुआ है।

हालांकि पीएमओ ने कहा कि इस बारे में कोई रिकॉर्ड हमारे पास नहीं है। हां, यह सही है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण के बाद से अब तक कोई छुट्टी नहीं ली। तकनीकी रूप से प्रधानमंत्री कभी छुट्टी पर नहीं रहते। आरटीआई में यह सवाल भी था कि क्या पीएम के लिए भी ब्यूरोक्रेट्स की तरह छुट्टी के नियम हैं? पीएमओ ने कहा कि पीएम के लिए छुट्टियों का कोई नियम नहीं है। ये कहा जा सकता है कि भारत के प्रधानमंत्री हमेशा ऑन ड्यूटी रहते हैं।

एक ब्यूरोक्रेट के मुताबिक, पीएम और केंद्रीय मंत्रियों के लिए छुट्टी का नियम नहीं हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि वे कभी छुट्टी लेते ही नहीं हैं। 1986 में राजीव गांधी ने बतौर पीएम तब छुट्टी तब ली, जब वह राजस्थान में रणथम्भौर नेशनल पार्क देखने गए थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी दिसंबर के आखिर में छुट्टी पर रहते थे।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...