नई दिल्ली। EVM में गड़बड़ी को लेकर पिछले कई दिनों से चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिर कहा है कि EVM से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद IIT इंजीनियर हैं और वो ऐसे दस तरीके बता सकते हैं कि EVM से छेड़छाड़ कैसे की जा सकती है। केजरीवाल ने दावा किया कि दिल्ली के लोग उनकी सरकार से खुश हैं और राजौरी गार्डन उपचुनाव के नतीजों को MCD चुनाव का ‘ट्रेलर’ न समझा जाए।
देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
उन्होंने फिर कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी को जिताने में मदद कर रहा है और उसने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे लोगों को उसकी बात पर भरोसा हो। केजरीवाल ने आयोग को चुनौती देते हुए कहा, ”मैं IIT का एक इंजिनियर हूं, मैं आपको ईवीएम को टैंपर करने के 10 तरीके बता सकता हूं।” बता दें कि आयोग ने खुला चैलेंज दिया है कि कोई ईवीएम को टैंपर कर दिखाए।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।