मणिपुर विधानसभा चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 76 फीसदी मतदान  

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   8 March 2017 4:37 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मणिपुर विधानसभा चुनाव में दोपहर 2 बजे तक 76 फीसदी मतदान  मणिपुर विधानसभा चुनाव 2017।

इम्फाल (आईएएनएस)। मणिपुर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जारी मतदान के शुरुआती सात घंटों में यानी दोपहर दो बजे तक 76 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। मतदान के मद्देनजर यहां सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है।

कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़कर पांच जिलों थौबल, उखरुल, चंदेल, तामेंगलोंग और सेनापती के 22 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी हैं। सुबह सात बजे मतदान शुरू होने से पहले से ही मतदान केंद्रों के बाहर लोग इकट्ठा होने लगे थे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, "दोपहर दो बजे तक मतदान प्रतिशत 76 फीसदी से अधिक रहा।"

चंदेल जिले के मंत्री पंत मतदान केंद्र पर दो उग्रवादी घुसे और ईवीएम नष्ट कर दिया। कुछ महिला मतदाताओं ने उन्हें काबू किया और प्रशासन को सौंप दिया। कुछ शरारती तत्वों ने इसी जिले के के.थेल मतदान केंद्र पर भी उत्पात मचाया।

थौबल जिले के वांगजिंग तेंथा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प हुई। पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवा में गोलियां चलानी पड़ीं।

उखरुल जिले में कुछ मतदाताओं के विरोध के बाद मतदान कुछ समय के लिए रोक दिया गया। हालांकि, पुलिस अधिकारी शांति बहाल करने में कामयाब रहे।

तामेंगलोंग जिले में ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी की वजह से मतदान प्रक्रिया कुछ घंटे की देरी से शुरू हुई।

कामजोंग जिले में भारत-म्यांमार सीमा पर मंगलवार को हुए दोहरे विस्फोट के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई। इस विस्फोट में एक मतदान अधिकारी तथा असम राइफल्स के जवान घायल हो गए। जिले से अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने कहा कि सीमावर्ती कस्बे मोरेह में भी मतदान शांतिपूर्ण तरीके से जारी है।

चुनाव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दूसरे चरण के तहत 1,151 मतदान केंद्रों पर 7.59 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए पंजीकृत हैं। इस चरण में 98 उम्मीदवार हैं, जिनमें से चार महिलाएं हैं।

सभी की नजर थौबल विधानसभा सीट पर है, जहां से मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी चुनाव लड़ रहे हैं। इसी सीट से मानवाधिकार कार्यकर्ता एवं पीपुल्स रिसर्जेजेंस एंड जस्टिस अलायंस (पीआरएजेए) की उम्मीदवार इरोम शर्मिला और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से लीतानथेम बसंता सिंह उम्मीदवार हैं।

शर्मिला ने राज्य से सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम, 1958 (अफ्सपा) हटाने को लेकर अपना 16 वर्षो का अनशन पिछले साल समाप्त करते हुए राजनीति में प्रवेश किया था और कहा था कि वह संवैधानिक माध्यम से इस कानून को राज्य से हटवाएंगी।

नुंगबा निर्वाचन क्षेत्र भी चर्चा में है, जहां से उपमुख्यमंत्री गइखंगम दौड़ में हैं। मुख्यमंत्री ने इस चुनावों को राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर जनमत संग्रह बताया है।

मैं अभी कोई बयान नहीं देना चाहता। हमें नतीजों का इंतजार करना चाहिए, लेकिन लोगों को सभी मुद्दों पर विचार करने के बाद मतदान करना चाहिए।
ओकराम इबोबी मुख्यमंत्री

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.के.देवंगन ने उन 34 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं, जहां चार मार्च को पहले चरण में वोट पड़े थे। पुनर्मतदान 10 मार्च को होगा। मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 38 सीटों के लिए मतदान हुआ था।

                

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.