आप मंत्रिमंडल से हटाए गए कपिल मिश्रा

aap

नई दिल्ली (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जल एवं परिवहन तथा संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया है। कपिल की जगह राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

दिल्ली सरकार के एक सूत्र ने बताया कि नजफगढ़ से विधायक गहलोत और सीमा पुरी से विधायक गौतम दिल्ली मंत्रिमंडल में नए चेहरे होंगे। सूत्र ने कहा, ”निकाय चुनाव के दौरान जल आपूर्ति अच्छी नहीं रही और दूसरे कई विधायकों ने अपने-अपने इलाके में इसी तरह की समस्या की शिकायतें कीं, इसीलिए कपिल मिश्रा को पद से हटाया गया है।” केजरीवाल ने ट्विटर पर अपने एक फॉलोअर का ट्वीट रीट्वीट कर मंत्रिमंडल में बदलाव के संकेत दिए।

केजरीवाल के ट्विटर पर फॉलोअर और पेशे से पत्रकार विक्रांत यादव ने ट्वीट किया था, ”दिल्ली सरकार से बड़ी खबर, कपिल मिश्रा केजरीवाल मंत्रिमंडल से बाहर किए गए। कैलाश गहलोत और राजेंद्र गौतम होंगे नए मंत्री।” केजरीवाल ने जल्द ही इस ट्वीट को रीट्वीट कर मंत्रिमंडल में बदलाव की बात की पुष्टि कर दी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Recent Posts



More Posts

popular Posts