नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। पार्टी ने फिर से सरकार बनने पर अगले पांच वर्षों में एक करोड़ नौकरियां देने का वादा किया है।
राहुल ने इस घोषणापत्र को ‘कर्नाटक की जनता की आवाज’ करार दिया और कहा कि इसे तीन या चार लोगों ने बंद कमरे में बैठकर तैयार नहीं किया है। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए राहुल ने कहा, “उसका घोषणापत्र कर्नाटक के लोगों के लिए नहीं होगा और उसमें आरएसएस के विचार की झलक होगी।“
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि सिद्धारमैया सरकार ने अपने 95 फीसदी वादे पूर किए हैं। कर्नाटक में 224 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा और 15 मई को मतगणना होगी।
"The manifesto has listed more than 30 areas where it's #NammaKarnatakaFirst
Karnataka is the top job creating state in India & we have received the maximum investments. We will continue in our efforts to build a 'Nava Karnataka'": @siddaramaiah#NavaKarnatakaManifesto pic.twitter.com/0NL8myOaie
— Karnataka Congress (@INCKarnataka) April 27, 2018
घोषणा पत्र में यह भी किए गए वादे
कांग्रेस के घोषणापत्र में दो हजार तक जनसंख्या वाली गांवों को नल से पीने का पानी देने और मजदूरों के लिए अन्न भाग्य योजना का विस्तार किए जाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा एक करोड़ तक स्टार्ट अप सब्सिडी देने की घोषणा की गई, जिसमें 75 लाख रुपए तक का ऋण 6 प्रतिशत ब्याज दर पर देने की बात कही गई है।
(एजेंसी)
अगर आपका बच्चा वैन में स्कूल जाता है, तो इन बातों पर जरूर ध्यान दें, वह सुरक्षित रहेगा
गांव वालों 80,000,000,000 रुपयों का हिसाब लगाइए, ये आपके ही हैं