Gaon Connection Logo

लोकसभा चुनाव: मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने बनाया कंट्रोल रूम, जारी किया नंबर

#गाँव कनेक्शन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आ जाएंगे। ऐसे में मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने खास कंट्रोल रूम बनाया है। इस कंट्रोल रूम में ईवीएम से संबंधित शिकायतों को सुना जाएगा और उनका निस्‍तारण किया जाएगा। आयोग ने शिकायत के लिए एक हेल्‍प लाइन नंबर 011-23052123 भी जारी किया है।

बता दें, विपक्ष लगातार ईवीएम को लेकर सवाल खड़े कर रहा है। विपक्षी दल स्ट्रॉन्ग रूम में भी ईवीएम की सुरक्षा को लेकर शंका जाहिर कर रहे हैं। ऐसे में चुनाव आयोग ने ईवीएम से जुड़ी शिकायतों पर तत्काल एक्शन के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया है। यह कंट्रोल रूम निर्वाचन सदन में 24 घंटे तक खुला रहेगा। हालांकि आयोग ने यह भी कहा है कि मतदान में प्रयोग की गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें स्ट्रॉन्ग रूम में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इससे पहले ईवीएम को लेकर कांग्रेस, तेदेपा, तृणमूल और बसपा समेत 22 विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस मुलाकात में विपक्षी दलों ने मांग की है कि वीवीपैट का मिलान वोटों की गिनती शुरू होने से पहले हो, ना कि बाद में। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा- अगर विधानसभा क्षेत्र के चुने गए 5 पोलिंग स्टेशनों में कहीं भी गड़बड़ी पाई जाती है तो सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100% वीवीपैट पर्चियों का मिलान किया जाए।

वहीं, सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि वोटों की गिनती से पहले हमने ईवीएम के ट्रांसपोर्टेशन को लेकर चिंता जाहिर की। उत्तर प्रदेश में ईवीएम के साथ गड़बड़ी की कई शिकायतें मिली हैं। हमने मांग की है कि केंद्रीय बल तैनात किए जाएं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...