लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2019 के रुझानों से तय हो गया है कि देश में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। पीएम मोदी जीत के बाद बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं। कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया और उनपर फूलों की बारिश की।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”हम सब देश वासियों के पास नए भारत के लिए जनादेश लेने गए थे, आज हम देख रहे हैं देश के कोटि कोटि नागरिकों ने इस फकीर की झोली को भर दिया। मैं देश के नागरिकों को सर झुकाकर नमन करता हूं।”
PM Modi addressing party workers at BJP headquarters: Aaj svayam Meghraja bhi is vijay utsav mein shareek hone ke liye hamare beech hain. pic.twitter.com/NqHHewS04W
— ANI (@ANI) May 23, 2019
नरेंद्र मोदी ने कहा, ”ये जो मतदान का आंकड़ा है ये अपने आप में लोकतांत्रिक विश्व के इतिहास की सबसे बड़ी घटना है। देश आजाद हुआ इतने लोकसभा के चुनाव हुए, लेकिन आजादी के बाद इतने चुनाव होने के बाद सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है। मैं इस लोकतंत्र के उत्तव में लोकतंत्र की खातिर, जिन-जिन लोगों ने बलिदान दिया है, जो घायल हुए हैं, उनके पारिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।”
मोदी ने कहा, ”इस चुनाव में मैं पहले दिन से कहा रहा था कि ये चुनाव कोई दल नहीं लड़ रहा है, कोई उम्मीदवार नहीं लड़ रहा है, कोई नेता नहीं लड़ रहा है। ये चुनाव देश की जनता लड़ रही है। महाभारत के युद्ध के बाद श्रीकृष्ण से पूछा गया था कि वो किसके पक्ष में थे। जो जवाब तब श्रीकृष्ण ने दिया था, वही जवाब आज देश की जनता ने दिया है। श्रीकृष्ण ने तब कहा था कि मैं किसी के पक्ष में नहीं था, मैं सिर्फ हस्तीनापुर के पक्ष में खड़ा था, आज भारत के 130 करोड़ नागरिक भारत के पक्ष में खड़े थे, भारत के पक्ष में उन्होंने मतदान किया।”
पीएम मोदी ने कहा, ”जिनके आंख-कान बंद थे उनके लिए मेरी बात समझना मुश्किल था, लेकिन आज मेरी उस भावना को जनता-जर्नादन ने प्रकट कर दिया है। इसलिए अगर कोई विजयी हुआ है तो हिंदुस्तान विजयी हुआ है। अगर कोई विजयी हुआ है तो लोकतंत्र विजयी हुआ है। हम सभी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता, हम सभी एनडीए के साथी, नम्रता पूर्वक इस विजय को जनता-जर्नादन के चरणों में समर्पित करते हैं।”
PM: If someone has won, it’s Hindustan that has won, it’s democracy that has won, it’s public that has won, & therefore, all BJP & NDA people with humility dedicate this victory to public. I congratulate all the winners, no matter from which party or which region they contested pic.twitter.com/sOxIEiHruY
— ANI (@ANI) May 23, 2019
पीएम मोदी ने कहा, ”जो उम्मीदवार विजयी हुए हैं, उन सभी को मैं ह्रदयपूर्वक बधाई देता हूं। वो किसी भी दल से आए हों, लेकिन देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए कंधे से कंधा मिलाकर ये सभी विजयी उम्मीदवार देश की सेवा करेंगे, इस विश्वास के साथ मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता, उनके परिश्रम, उनका पुरुषार्थ, कितना गर्व होता है कि जिस दल में हम हैं, उसमें कितने दिलदार लोग हैं। कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं का सिर्फ एक ही भाव- भारत माता की जय और कुछ नहीं।”
पीएम ने कहा, ”ये 21वीं सदी है, ये नया भारत है। ये चुनाव की विजय मोदी की विजय नहीं है। ये देश में ईमानदारी के लिए तड़पते हुए नागरिक की आशा-आकांक्षा की विजय है। यह 21वीं सदी के सपनों को लेकर चल पड़े नौजवान की विजय है।”
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, ”यह सबका साथ-सबका विकास की नीति की जीत है। देश के अंदर 50 वर्ष के बाद पहली बार कोई पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। मैं गौरव के साथ कह सकता हूं देश के 17 प्रांतों के अंदर लोगों ने सबसे ज्यादा आशीर्वादा बीजेपी को दिया है।”
शाह ने कहा, ”एक ओर जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जिताया है। दूसरी ओर कांग्रेस को करारी हार देखनी पड़ी है। देश के 17 राज्यों में कांग्रेस को बिग जीरो मिला है। मैंने देश के कार्यकर्ताओं को कहा था कि हम 50 प्रतिशत की लड़ाई लड़ने के लिए चुनाव मैदान में हैं।”