Gaon Connection Logo

मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के सदस्य नियुक्त

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को मधुसूदन मिस्त्री को पार्टी की केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण (सीईए) का सदस्य नियुक्त किया। कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन और मिस्त्री के अलावा भुवनेश्वर कलिता को भी इसमें शामिल किया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कांग्रेस सीईए की सलाहकार समिति में कांग्रेस सांसद शमशेर सिंह डुल्लो और पूर्व सांसद अश्क अली टाक तथा बिरेन सिंह एंगती को रखा गया है। कांग्रेस द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि चूंकि मिस्त्री को सीईए का सदस्य नियुक्त किया गया है, इसलिए वह पार्टी के संविधान के मुताबिक पार्टी में किसी अन्य पद पर नहीं रहेंगे।

कांग्रेस सीईए पर पार्टी के अंदर संगठनात्मक चुनाव कराने की जिम्मेदारी होती है। लंबे समय से स्थगित कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम तय कर दिया गया है तथा 15 अक्टूबर तक पार्टी अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...