लखनऊ। चार साल का जश्न मना रही मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। बहुजन समाज पार्टी की की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उसे हर मोर्चे पर विफल बताया। मायावती ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, ”प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने हर कदम को ऐतिहासिक बताते हैं । पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अपनी ऊंचाई पर हैं … इनकी चोरी और ऊपर से सीनाजोरी भी ऐतिहासिक है ।”
This government has failed on all fronts. PM Narendra Modi terms everything he does as historic, I think that is why fuel prices are at a historic high during his government: BSP Chief Mayawati on 4 years of Modi govt pic.twitter.com/HrhdF8q4II
— ANI UP (@ANINewsUP) May 26, 2018
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और मोदी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके विरोधियों को कमजोर करने की कोशिश की है । मायावती ने कहा कि मोदी सरकार को चार साल का जश्न मनाने का कोई अधिकार नहीं है । यह सरकार सफेद झूठ बोलती है । चार साल पूरे हो गए हैं, और यह साफ है कि गरीबी, बेरोजगारी, किसान के मुद्दे, महंगाई के मोर्चे पर यह सरकार ऐतिहासिक रूप से विफल हुई है। उन्होंने कहा कि जनता हिंसा और तनाव का सामना कर रही है । दलित, पिछड़े और मुस्लिम रोज हिंसा का सामना कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । सरकार के चार साल पूरा होने पर भाजपा इसका जश्न भी मना रही है ।
उल्लेखनीय है कि मोदी ने 2014 में 26 मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी । सरकार के चार साल पूरा होने पर भाजपा इसका जश्न भी मना रही है ।