Gaon Connection Logo

घमंड में चूर मोदी कर रहे हैं मनमानी: मुलायम 

गाजीपुर (भाषा)। समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव ने बुद्धवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी के मुद्दे को लेकर ‘घमंड में चूर’ होकर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में ऐसा रवैया नहीं चलता।

यादव ने आरटीआई मैदान में आयोजित जनसभा के जरिये उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये अपने अभियान की शुरआत करते हुए कहा, ‘‘आज देश के हालात बहुत चुनौती भरे हैं।” उन्होंने नोटबंदी का परोक्ष रुप से जिक्र करते हुए कहा ‘‘BJP ने बहुत गलत कदम उठाये हैं। यह हमारे किसान और हमारे जवान, उनके साथ-साथ हमारे व्यापारियों को बरबाद करने की पूरी साजिश है।”

सपा मुखिया ने कहा, ‘‘मैंने कई बार समझाया कि किसान और व्यापारी सगे भाई हैं। किसान अनाज पैदा करता है और व्यापारी उसे बेचता है, लेकिन पता नहीं प्रधानमंत्री की क्या सोच है। वह तो धमकी देते हैं और कहते हैं कि ईमानदार लोग चैन की नींद सो रहे हैं, तो क्या हम लोग बेईमान हैं, जो विरोध कर रहे हैं।”

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी पर घमंड में चूर होने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी घमंड में ना चूर हों। आज हम उनको सावधान करना चाहते हैं कि वे अपनी नीतियों में संशोधन करें। लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती। प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। यह नहीं चलेगी, हिन्दुस्तान की जनता अनपढ़, गरीब जरुर है लेकिन दुनिया की सबसे समझदार जनता है।”

पाकिस्तान से सटी सीमा पर जारी तनाव का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ‘‘रोजाना अखबारों में सीमा का हाल बताया जाता है। हमारे बहादुर सैनिक मुकाबला करके शहीद हो रहे हैं, यह मामूली बात नहीं है लेकिन हम यह कह सकते हैं कि जब केंद्र सरकार के समर्थन में पूरा देश खड़ा है तो पाकिस्तान की इतनी हिम्मत क्यों हुई।”

उन्होंने केंद्र सरकार पर सीमा पर लगातार छुटपुट हमले कर रहे पाकिस्तान के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों को लेकर बाकी दलों को कुछ ना बताने का आरोप भी लगाया। SP प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने (केंद्र) जो भी प्रयास कर रहे होंगे, जब पूरा देश सरकार के साथ है। अगर वे सभी दलों को बुलाकर बता देते कि वे क्या प्रयास कर रहे हैं, तो क्या हो जाता।”

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...