Gaon Connection Logo

गुजरात चुनाव परिणाम से पता चलता है कि लोग भाजपा से खुश नहीं हैं : शिवसेना 

congress

मुंबई (भाषा)। शिवसेना ने आज कहा कि गुजरात में विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती के रुझानों से पता चलता है कि वहां के आवाम भाजपा से खुश नहीं हैं। गुजरात विधानसभा के रुझानों के अनुसार 182 सीटों में से 103 सीटों पर भाजपा जबकि कांग्रेस 72 सीटों पर आगे चल रही है। राज्य में सामान्य बहुमत के लिए 92 सीटों पर जीत जरुरी है।

शिवसेना के सांसद संजय राउत ने कहा, ”विकास के गुजरात मॉडल का हवाला देते हुए हम (भाजपा) देश में सत्ता में आये हैं। अगर गुजरात में आवाम भाजपा से खुश नहीं हैं तो उनका मन-मानस समझें, समझें कि देश में लोग क्या महसूस करते हैं। उन्होंने कहा, ”भाजपा को गुजरात के लोगों का मन-मानस तथा उनके खुश नहीं होने के कारण को समझना चाहिए।”

ये भी पढ़ें- रुझान : हिमाचल में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत

राज्यसभा सदस्य ने दावा किया कि चाहे वह सुरक्षा का मामला हो अथवा, कश्मीर, पाकिस्तान, नोटबंदी, बेरोजगारी अथवा किसान आत्महत्या का मुद्दा हो, नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसी भी मुद्दे पर सफलता नहीं पायी है। उन्होंने कहा कि ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि गुजरात में भाजपा सरकार का गठन करने जा रही है। उन्होंने कहा, ”लेकिन जनादेश देखते हुए यह साफ है कि आज जो गुजरात का मूड है वह देश का मूड है क्योंकि यह गुजरात ही है जिसने (भाजपा को) जीत की राह दिखाई।”

ये भी पढ़ें- अब 19 राज्यों में बीजेपी का परचम

राउत की यह टिप्पणी शिवसेना द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद आयी है। शिवसेना ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा है कि वह नतीजे की परवाह किये बगैर गुजरात में चुनावी जंग लड़ रहे थे और यही आत्मविश्वास राहुल को आगे ले जायेगा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने कहा कि अमेठी से सांसद 47 वर्षीय राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर इस सबसे पुरानी पार्टी का बागडोर संभाला है।

ये भी पढ़ें- कोई जीते-कोई हारे, टि्वटर पर चले हंसी के फव्वारे

शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित एक संपादकीय में लिखा है, ”राहुल गांधी ने बेहद नाजुक मोड़ पर कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर जिम्मेदारी स्वीकार की है। उन्हें शुभकामना देने में कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए।” पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी ने गुजरात में अंतिम चुनावी परिणाम की परवाह किये बगैर चुनाव प्रचार में खुद को झोंका।

ये भी पढ़ें- गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 Result LIVE: वडगाम से निर्दलीय जिग्नेश मेवाणी जीते

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...