Gaon Connection Logo

भाजपा को एक बार फिर बहुमत, प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश का धन्यवाद

#General Elections 2019

लखनऊ। आमचुनावों के नतीजों के लिए मतगणना जारी है। दोपहर दो बजे तक आए रूझानों के अनुसार, ये साफ दिख रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। इस ही बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर देश को बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि शुक्रिया भारत, आपका भरोसा हमें लोगों की सपनों को पूरा करने का ताकत देती है। मैं बीजेपी के कार्यकर्ताओं के समर्पण, मेहनत, दृढ़ता को सलाम करता हूं। वो घर-घर विकास के एजेंडे को लेकर गए।

इससे पहले मोदी जी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी थी कि- सबका साथ+सबका विकास+सबका विश्वास= विजयी भारत। प्रधानमंत्री मोदी ने अंग्रेजी में लिखा है कि टूगेदर वी ग्रो, टूगेदर वी प्रॉस्पर, टूगेदर वी विल बिल्ड अ स्ट्रांग इंडिया एंड इनक्लूसिव इंडिया।

देश भर की 542 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके हैं और मतगणना जारी है। सात चरणों में हुए इस चुनाव में 67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों का भाग्य तय किया। मतगणना के दिन देश भर की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि 272 का जादुई आंकड़ा कौन सा गठबंधन प्राप्त करता है। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली बीजेपी बहुमत के आंकड़ों को पार करती नजर आ रही है। दोपहर तक के रूझानों के मुताबिक एनडीए 300 सीट के आंकड़ों को भी पार करते हुए दिख रहे हैं।

More Posts