Gaon Connection Logo

राहुल गांधी शीघ्र बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष : सोनिया गांधी 

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इशारों में कहा कि उनके बेटे राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस पार्टी के मुखिया की जिम्मेदारी संभालेंगे। सोनिया ने समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में इस ओर इशारा किया।

सोनिया ने चैनल के कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर लिखी किताब के तीसरे संस्करण के विमोचन से इतर यह बात कही। उन्होंने कहा, “आप यह काफी दिनों से पूछ रहे हैं और अब यह होने जा रहा है।”

राहुल गांधी ने हालांकि इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया। वह इससे इतर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मुद्दे पर पहुंच गए। राहुल गांधी इस महीने के अंत तक अपनी मां का स्थान ले सकते हैं। इस समय पार्टी राज्य अध्यक्षों, केंद्रीय समिति के सदस्यों को नियुक्त करने में लगी है।

राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

कांग्रेस में फैसले लेने वाली कार्यसमिति जल्द ही बैठक करेगी और नए अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव की तारीख पर चर्चा करेगी।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...