नई दिल्ली (आईएएनएस)| नोटबंदी के खिलाफ यहां विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया। सिसोदिया और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं को हिरासत में ले लिया गया और संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया।
पुलिस उपायुक्त जतिन नरवाल ने बताया, “सिसोदिया और आप के कुछ अन्य नेताओं और समर्थकों को हिरासत में लिया गया है।”