नई दिल्ली (आईएएनएस)| वयोवृद्ध कांग्रेस नेता नारायण दत्त तिवारी (91वर्ष) और उनके बेटे रोहित शेखर बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पिता-पुत्र भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर पार्टी में शामिल हुए।
नारायण दत्त तिवारी इकलौते ऐसे राजनीतिक नेता हैं, जो दो राज्यों-उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के मंत्रिमंडल में विदेश मंत्री रहे। साथ ही उन्होंने साल 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल के तौर पर भी सेवा दी।