नई दिल्ली (भाषा)। आम आदमी पार्टी प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अच्छी राजनीति के लिए मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि आज गोवा और पंजाब इतिहास रचेंगे। केजरीवाल ने ट्वीट किया,‘‘गोवा और पंजाब आज इतिहास रचेंगे।”
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए, अपने साथ अपने पिंड :गाांव: के लोगों को भी मतदान के लिए ले जाएं और अच्छी राजनीति के लिए मतदान करें।”
पंजाब में कांग्रेस, सत्तारुढ़ शिअद भाजपा गठबंधन और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. पंजाब में विधानसभा की 117 और गोवा में 40 सीटों के लिए आज सुबह मतदान शुरू हुआ।