नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली सरकार से हटाए गए मंत्री कपिल मिश्रा ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका अगला खुलासा आम आदमी पार्टी पर भरोसा करने वाली दिल्ली की जनता को हिला कर रख देगा।
राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
मिश्रा शुक्रवार को राजघाट गए जहां से उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे। मिश्रा वहां रो पड़े। वह बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और चिकित्सकों ने शुक्रवार को उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं बहुत अकेला महसूस कर रहा हूं इसलिए राजघाट आया हूं। रविवार को मैं हनुमान मंदिर जाऊंगा। रविवार को मैं नए खुलासे करुंगा जिसके बाद दिल्ली की जनता को झटका लगेगा, खासतौर पर उन्हें जिन्होंने आप पर विश्वास किया।”
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।