Gaon Connection Logo

पलानीसामी के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन, मुख्यमंत्री पद के लिए साबित करेंगे बहुमत 

AIADMK

नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद के लिए चल रही लड़ाई में आज पलानीसामी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। इस बहुमत के बाद ही उन्हें पूर्णरूप से तमिलनाडु के मुख्यमंत्री कहलाने का हक प्राप्त होगा, लेकिन पलानीसामी के लिए इसमें सबसे बड़ी मुश्किल उन्हीं की पार्टी यानि एआईएडीएमके के पन्नीरसेल्वम हैं।

विधानसभा का सेशन 11 बजे शुरू होगा। ऐसा तमिलनाडु की एसेंबली के 29 साल के इतिहास में पहली बार होगा। वहीं इस मामलें में पलानीसामी को उस वक्त झटका लगा जब विधायक और राज्य के पूर्व डीजीपी, आर नटराज ने कहा कि वे सीएम के विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करेंगे। नटराजन के इस फैसले के बाद अब 234 सदस्यों वाली विधानसभा में सीएम समर्थक विधायकों की संख्या कम होकर 123 पर सिमट गई है।

हालांकी विधानसभा में अपनी बहुमत साबित करने के लिए 118 विधायकों के समर्थन की ज़रूरत है, लेकिन पलानीसामी का दावा है कि आर नटराज के खिलाफ जाने के बाद भी उनके पास बहुमत से 5 ज्यादा 123 विधायकों का समर्थन है।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...