पटना (भाषा)। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आज संकेत दिया कि उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव बिहार में अगले विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा हो सकते हैं।
प्रदेश राजद अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी अगली सरकार बनाएगी, इस पर लालू प्रसाद ने अपने छोटे बेटे के नेतृत्व गुणों की तारीफ की। राजद प्रमुख ने संवाददाताओं से कहा, ”नेतृत्व क्षमता और भाषण के मामले में वह (तेजस्वी) आगे है। मैं यह इसलिए नहीं कह रहा कि वह मेरा बेटा है।”
ये भी पढ़ें – राहुल गांधी एक त्रासदी निर्माता, कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश हुआ : अमित शाह
हाल में लगातार चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के बाद पूर्वे ने कहा था, हम तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में अगली सरकार बनाएंगे। तेजस्वी कल 28 साल के हो गए। वह राजद, जदयू और कांग्रेस के महागठबंधन वाली सरकार में उपमुख्यमंत्री थे। हालांकि, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने असहमति प्रकट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के मुद्दे का अभी समय नहीं है और राज्य में चुनाव होने तक ऐसा नेतृत्व उभर कर सामने आ जाएगा।
ये भी पढ़ें – नोटबंदी के जरिए नरेंद्र मोदी ने बड़े बड़े लोगों का काला पैसा सफेद करा दिया : लालू
पूर्वे के बयान पर सिंह ने एक समाचार चैनल से कहा कि पार्टी बैठकों में नेता अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं। रामचंद्र पूर्वे ने भी यही किया। किसी भी मामले में दूसरा दावेदार नहीं आ रहा। चुनाव बहुत दूर है। हम उपयुक्त समय पर फैसला करेंगे। राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा, ”चुनाव इतना दूर है तो अभी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में सोचने का समय नहीं आया है। पूर्वे ने कुछ कहा है तो यह उनकी निजी राय है।”