लालू यादव ने भाजपा पर साधा निशाना कहा, भाजपा के रथ के सब पहिए टूट चुके हैं  

bjp

पटना (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी के ‘रथ के सभी पहिए टूट चुके हैं।’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बुधवार रात एक ट्वीट कर कहा, “मैंने और नीतीश ने बिहार में भाजपा का रथ रोका। उत्तर प्रदेश में तो रथ ही नहीं है। इनके सब पहिए टूट चुके हैं। बचा-खुचा 11 मार्च को टूट जाएगा।”

एक अन्य ट्वीट में लालू ने खुद को ‘फ्रीलांसर’ बताते हुए अंग्रेजी में ट्वीट किया, “मैं तो फ्रीलांसर हूं। घृणा और विष फैलाने वाले संगठनों जैसे भाजपा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कहीं भी जा सकता हूं।”

उल्लेखनीय है कि लालू बुधवार से उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान में कूद पड़े हैं। बुधवार को उन्होंने सिकंदराबाद क्षेत्र में समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस गठबंधन के लिए वोट मांगा। गौरतलब है कि राजद सपा-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन कर रहा है।

Recent Posts



More Posts

popular Posts