Gaon Connection Logo

नोटबंदी ने लोगों को फकीर बना दिया:ममता

बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल) (भाषा)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि मोदी सरकार ने लोगों की ओर से सामना की जाने वाली परेशानी नहीं समझी जिन्हें नोटबंदी के बाद ‘‘फकीर” बना दिया गया।

ममता ने यहां एक जनसभा में कहा, ‘‘लोगों की मुश्किलें समझते हुए वेनेजुएला ने नोटबंदी पर निर्णय वापस ले लिया लेकिन मोदी सरकार ने किसी की भी नहीं सुनी। यह गूंगी और बहरी सरकार है।” उन्होंने कहा, ‘‘आम लोग समस्या समझते हैं लेकिन प्रधानमंत्री नहीं समझते। हमें नहीं पता कि वह कब समझेंगे। तब तक देश अकाल की चपेट में होगा।”

ममता ने कहा, ‘‘लोग अपना ही पैसा निकाल नहीं सकते। हमें नहीं पता कि क्या यह सुरक्षित है।” तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने एक डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए केंद्र को आड़े हाथ लेते हुए कहा, ‘‘वे कह रहे हैं कि ये ऐप खरीदिये, ये मोबाइल खरीदिये। उनकी नहीं सुनिये। नहीं तो आप फकीर बन जाएंगे।” उन्होंने मोदी पर स्वयं को ‘‘फकीर” कहने के लिए निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव से पहले स्वयं को एक ‘‘चायवाला” बताते थे। उन्होंने दावा किया कि वह अब एक करोड़पति बन गए हैं।

उन्होंने सवाल किया, ‘‘फकीर की परिभाषा क्या है।” ममता ने कहा, ‘‘100 दिन के काम के पैसे का भुगतान कमीशन के एवज में पेटीएम से नहीं किया जाना चाहिए। एटीएम से पेटीएम। सरकार को कमीशन लेना बंद करना चाहिए। केंद्र लोगों को यह नहीं बता सकता कि वे अपना पैसा कहां रखें।” उन्होंने भाजपा की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए आरोप लगाया, ‘‘जब वे लोगों को भोजन मुहैया नहीं कर सकते तो वे उन्हें धर्म के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं।”

More Posts

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...