मोदी ने राजग सांसदों से कहा-धन जमा कराने में लोगों की मदद करें

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
मोदी ने राजग सांसदों से कहा-धन जमा कराने में लोगों की मदद करेंनरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से कहा है कि वे सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बारे में लोगों को जानकारी दें। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे विपक्ष के आरोपों को खारिज करने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के फैसलों के बारे में लोगों को जानकारी दें।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल द्वारा इस सिलसिले में राजग सांसदों को एक संदेश भेजा गया है। भाजपा संसदीय दल के प्रमुख मोदी हैं। इस संदेश में सांसदों से कहा गया है कि वे नोटबंदी के मुद्दे पर सभाओं को संबोधित करें, पर्चे बांटें, प्रेस विज्ञप्तियां जारी करें। नोटबंदी के मामले में वित्त मंत्रालय के दिशानिर्देशों की मदद से अपनी बात रखें।

भाजपा सांसदों से अनौपचारिक रूप से कहा गया है कि वे सप्ताहांत 19 और 20 नवंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाएं और लोगों की नोटबंदी से जुड़ी किसी भी चिंता का निवारण करें। लोगों को बताएं कि लंबे समय में इस फैसले का लाभ होगा और अभी की परेशानियां कुछ दिन की हैं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.