Gaon Connection Logo

मोदी ने राजग सांसदों से कहा-धन जमा कराने में लोगों की मदद करें

नई दिल्ली (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सांसदों से कहा है कि वे सरकार द्वारा की गई नोटबंदी के बारे में लोगों को जानकारी दें। प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा कि वे विपक्ष के आरोपों को खारिज करने के लिए रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय के फैसलों के बारे में लोगों को जानकारी दें।

सूत्रों ने बताया कि भाजपा संसदीय दल द्वारा इस सिलसिले में राजग सांसदों को एक संदेश भेजा गया है। भाजपा संसदीय दल के प्रमुख मोदी हैं। इस संदेश में सांसदों से कहा गया है कि वे नोटबंदी के मुद्दे पर सभाओं को संबोधित करें, पर्चे बांटें, प्रेस विज्ञप्तियां जारी करें। नोटबंदी के मामले में वित्त मंत्रालय के दिशानिर्देशों की मदद से अपनी बात रखें।

भाजपा सांसदों से अनौपचारिक रूप से कहा गया है कि वे सप्ताहांत 19 और 20 नवंबर को अपने निर्वाचन क्षेत्र में जाएं और लोगों की नोटबंदी से जुड़ी किसी भी चिंता का निवारण करें। लोगों को बताएं कि लंबे समय में इस फैसले का लाभ होगा और अभी की परेशानियां कुछ दिन की हैं।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...