चेन्नई (आईएएनएस)। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कगड़गम (एआईएडीएमके) की महासचिव वीके शशिकला के खिलाफ बगावत करने वाले कार्यवाहक मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने बैंकों से पत्र लिखकर कहा है कि वे उनकी मंजूरी के बिना पार्टी के खातों से किसी भी प्रकार के लेनदेन को अनुमति न दें, क्योंकि वह अब भी पार्टी के कोषाध्यक्ष हैं।
शशिकला ने मंगलवार को अपने खिलाफ बगावत का बिगुल फूंकने वाले पन्नीरसेल्वम को देर रात हुए घटनाक्रम में पार्टी के कोषाध्यक्ष पद से हटा दिया था। इससे पहले पन्नीरसेल्वम ने कहा था कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने इसका आरोप शशिकला व पार्टी के अन्य नेताओं पर लगाया।
पन्नीरसेल्वम ने बैंकों को लिखे पत्र में कहा है कि शशिकला पार्टी की अंतरिम महासचिव हैं। इस नाते शशिकला को उन्हें पार्टी के पद से हटाने का अधिकार नहीं है। इस तरह कानूनन वह अब भी इस पद पर बने हुए हैं और इसलिए उनके दस्तखत के बगैर पार्टी के खातों से किसी भी प्रकार के लेनलेन को मंजूरी न दी जाए।