सबसे ज्यादा काला धन सियासी दलों के पास:केजरीवाल

नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमान्य नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट देने के कदम को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने साथ ही इन पार्टियों पर अधिकांश काला धन जमा रखने का आरोप भी लगाया।

बंद किए गए 500 और 1000 रुपये के नोटों को जमा कराने के दौरान राजनीतिक दलों को करों में छूट दिए जाने के शुक्रवार के सरकार के फैसले के बाद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आलोचना की।

केजरीवाल ने कहा कि यह कदम राजनीतिक पार्टियों को अपना काला धन सफेद करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, “अधिकांश काला धन राजनीतिक पार्टियों के हाथों में है।” केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की मुलाकात को लेकर भी निशाना साधा और उसे ‘काला धन छिपाने का सौदा’ करार दिया। उन्होंने कहा कि बड़े नोटों को बंद करने का फैसला असंवैधानिक है, क्योंकि इसके कारण लोग अपना ही पैसा नहीं निकाल पा रहे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts

× Gaon Connection Logo

बनाइए अपने परिवार का गाँव कनेक्शन

Connect every day with Neelesh Misra. Stories. Conversations. Music. Be the first to receive everything created by Neelesh Misra every day.