नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में जो विवाद चल रहा था वह थमता नज़र आ रहा है। पार्टी से नाराज कुमार विश्वास को मना लिया गया है और उन्हें पार्टी की राजस्थान इकाई का प्रभारी बनाने का ऐलान किया गया है।
राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हुई PAC की बैठक के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि यह कोई वर्चस्व की लड़ाई नहीं है। पार्टी संयोजक बनने का मेरा कोई इरादा नहीं। मेरी कुछ चिंताएं और असहमतियां थी। जब भी ऐसी स्थिति आती है, तो हमेशा विचार-विमर्श किया जाता रहना चाहिए।
वहीं इस दौरान विश्वास के साथ मौजूद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने ऐलान किया कि कुमार विश्वास पर सवाल उठाने वाले जामिया नगर के विधायक अमानतुल्ला खान को पार्टी की प्राथमिक सदस्या से सस्पेंड कर दिया गया है।
सस्पेंड होने के बाद अमानतुल्ला ने कहा कि ये पार्टी का फैसला है। मैं एक कार्यकर्ता हूं, जो आप में दूसरी पार्टी से आया था। मैं क्या कह सकता हूं। अगर कुमार विश्वास कह रहे हैं कि उनकी खिलाफ साजिश हुई है तो बताएं कि मेरे पीछे कौन है।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।