Gaon Connection Logo

राहुल में मोदी के बेनकाब करने की हिम्मत नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली (आईएएनएस)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बेनकाब करने की हिम्मत नहीं है। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट किया, “राहुल गांधी में नरेंद्र मोदी को बेनकाब करने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि जिस दिन वह ऐसा करेंगे, मोदी जी उनके बहनोई रॉबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार करवा देंगे।”

केजरीवाल की टिप्पणी राहुल के उस बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा है कि उनके पास मोदी के व्यक्तिगत तौर पर भ्रष्टाचार में संलिप्त होने के सबूत हैं। अगर वह इसे उजागर कर देंगे तो मोदी का गुब्बारा फूट जाएगा। राहुल ने हालांकि ऐसा कोई खुलासा नहीं किया है। शुक्रवार को उन्होंने किसानों की परेशानियों से प्रधानमंत्री को अवगत कराने के लिए कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...