Gaon Connection Logo

राजौरी विधानसभा सीट: भाजपा आगे, आप तीसरे स्थान पर चल रही 

नई दिल्ली (भाषा)। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है और पांचवे दौर के समाप्त होने के बाद भाजपा जीत की ओर बढ़ती प्रतीत हो रही है। आम आदमी पार्टी तीसरे स्थान पर चल रही है। इस सीट पर नौ अप्रैल को उपचुनाव हुआ था।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

भाजपा प्रत्याशी मनजिंदर सिंह सिरसा 13,542 मतों के साथ अपनी निकटतम प्रतिद्वन्द्वी मीनाक्षी चंदेला से करीब 4000 मतों से आगे चल रहे हैं। पांचवे दौर की मतगणना के बाद आप प्रत्याशी हरजीत सिंह 2,668 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरु हुई। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया सुबह साढे दस बजे तक पूर्ण होने का अनुमान है।

पश्चिम दिल्ली की इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 1.6 लाख से अधिक है और नौ अप्रैल को करीब 47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह सीट इस साल के शुरु में आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी। जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लडने के लिए इस्तीफा दे दिया था।

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आप, भाजपा-अकाली गठबंधन तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ। भाजपा और कांग्रेस के लिए इस उप चुनाव में सफलता शहर की राजनीति में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए जरुरी है, जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह उसकी लोकप्रियता की परीक्षा है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...

दुनिया भर में केले की खेती करने वाले 50% किसान करते हैं इस किस्म की खेती; खासियतें जानिए हैं

आज, ग्रैंड नैन को कई उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय क्षेत्रों में उगाया जाता है, जिसमें लैटिन अमेरिका, दक्षिण पूर्व एशिया, भारत...