रामगोपाल यादव का निष्कासन हुआ रद्द, फिर से मिली पार्टी में जगह 

लखनऊ। समाजवादी पार्टी से 6 साल के लिए निकाल दिये गये रामगोपाल यादव को फिर से पार्टी में जगह मिल गई है। रामगोपाल का निष्कासन रद्द कर दिया गया है। शिवपाल यादव और यूपी के सीएम अखिलेश यादव के बीच झगड़े में रामगोपाल यादव को भी नुकसान उठाना पड़ा था और उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था।

सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि रामगोपाल यादव का निष्कासन तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है। इसके साथ ही रामगोपाल यादव राज्यसभा में सपा संसदीय दल के नेता होंगे और पार्टी महासचिव और प्रवक्ता भी बने रहेंगे।

Recent Posts



More Posts

popular Posts