Gaon Connection Logo

उत्तराखंड में लोहाघाट सीट के एक मतदान केंद्र पर पुन: मतदान के आदेश    

निर्वाचन आयोग

देहरादून (भाषा)। निर्वाचन आयोग ने उत्तराखंड में लोहाघाट विधानसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर फिर से मतदान कराये जाने के आदेश दिये हैं। यहां ईवीएम में गडबड़ी के कारण बीच में ही मतगणना रोकनी पड़ी थी।

राज्य के निर्वाचन कार्यालय ने कल रात यहां कहा कि कर्णकरायत में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज में मतदान केंद्र संख्या 128 पर पुन: मतदान के आदेश दिये गये हैं। यहां तकनीकी खामी के कारण ईवीएम ने नतीजे दिखाना बंद कर दिया था जिससे प्रशासन को मतगणना रोकनी पड़ी थी। कार्यालय ने कहा कि 15 मार्च को फिर से मतदान कराया जाएगा। उसी शाम को मतगणना की जाएगी और नतीजे घोषित किये जाएंगे।

जब ईवीएम बंद हुई तो भाजपा प्रत्याशी पूरन सिंह फरत्याल अपनी करीबी प्रतिद्वंदी कांग्रेस के खुशाल सिंह से 450 मतों से आगे चल रहे थे। भाजपा ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करते हुये 70 में से 56 सीटों पर कब्जा किया है जबकि कांग्रेस केवल 11 सीटों पर सिमट गयी।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...

छत्तीसगढ़: बदलने लगी नक्सली इलाकों की तस्वीर, खाली पड़े बीएसएफ कैंप में चलने लगे हैं हॉस्टल और स्कूल

कभी नक्सलवाद के लिए बदनाम छत्तीसगढ़ में इन दिनों आदिवासी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलने लगी है; क्योंकि अब उन्हें...