लखनऊ। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में पिछले कई महीनों तक चले राजनैतिक और पारिवारिक विवाद के बाद अब दक्षिण भारत का तमिलनाडु चर्चा में है। जयललिता की मौत के बाद मुख्यमंत्री बने ओ पनीरसेल्वम ने अम्मा की करीबी शशिकला के लिए कुर्सी भी छोड़ दी। लेकिन अब वो कह रहे हैं उनके खिलाफ दु्ष्प्रचार हो रहा है और वो अपना इस्तीफा वापस लेने को तैयार हैं। सियासी गलियारों के साथ पनीरसेल्वम सोशल मीडिया में भी छाए हुए हैं।माइक्रोलॉगिंग साइट टि्वटर पर इस मुद्दे को लेकर लोगों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं :
- आशीष कुमार -मनमोहन सिंह सालों से वो नहीं कर पाए जो पन्नीरसेल्वम ने इतनी जल्दी कर दिखाया।
- रमेश कुमार-अभी तक पनीर को दूध और मलाई के साथ देखा गया है, लेकिन पहली बार पनीर को मसाला डालते हुए देखा है।
- नरेंद्र सिंह-बस एक प्रेस कॉन्फ्रेंस और पन्नीर जीरो से हीरो बन गए।
- अर्नब गोस्वामी-शशिकला की राजनीतिक लालसा आखिरकार सामने आ ही गई।
- कन्नन मूर्ति- सौ दिन तक बेचारी भेड. बने रहने से अच्छा है कि एक दिन का शेर बनकर रहो।