लखनऊ। केंद्र की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर शनिवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट करके मोदी सरकर पर तंज कसा। ट्विटर पर अखिलेश ने लिखा, “राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल। पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम। देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार। मंहगाई पर जीएसटी की मार। दलित, ग़रीब, महिला पर वार। किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल।’
राजनीति में भ्रष्टाचार का खेल, बैंकिंग सिस्टम हुआ फ़ेल. पेट्रोल-डीज़ल के दाम उच्चतम, डॉलर के मुक़ाबले रुपया न्यूनतम. देश से घोटालेबाज़ फ़रार, विदेशों से दिखावे के क़रार. महँगाई पर जीएसटी की मार. दलित, ग़रीब, महिला पर वार. किसान, बेरोज़गार, कारोबारी बेहाल, मुबारक हों ये चार साल!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 26, 2018
Dear @narendramodi Ji, please be kind enough to answer a few questions I have for you at this very occasion where you complete 4 years as @PMOIndia pic.twitter.com/AXaBAe1Qmr
— Oommen Chandy (@Oommen_Chandy) May 26, 2018