नई दिल्ली (आईएएनएस)| यूपी में कांग्रेस की मुख्यमंत्री उम्मीदवार शीला दीक्षित ने यूं तो महागठबंधन में शामिल होने की संभावना से इनकार नहीं किया, मगर कहा कि पार्टी के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव से मुलाकात पर वह हैरान हैं।
किशोर और मुलायम की मुलाकात एक नवंबर को हुई थी। इस बाबत पूछे जाने पर शीला ने कहा कि उन्हें इससे थोड़ी हैरानी हुई हैं। उन्होंने कहा, “मैं नहीं जानती कि किस वजह से किशोर मुलायम से मिलने गए।” दिल्ली की 15 साल तक मुख्यमंत्री रहीं शीला ने कहा कि वह यह कहने की स्थिति में नहीं हैं कि किशोर वहां कांग्रेस के दूत के रूप में गए थे।
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी किशोर के काम करने के ढंग से संतुष्ट हैं, शीला ने कहा कि किशोर सलाहकार हैं, रणनीतिकार हैं। हम उनके काम से खुश हैं या नहीं, यह सिर्फ सचिव बता पाएंगे..मुझे नहीं मालूम। शीला ने कहा, “महागठंधन की बात कही गई है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि अभी किसी ठोस नतीजे पर पहुंचा गया है या इस बारे में कोई निर्णय लिया गया है।”