अगले महीने अपनी राजनीतिक पार्टी के नाम का ऐलान करेंगे कमल हासन

Kamal hassan

सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अब दक्षिण भारतीय सिनेमा के दूसरे सुपरस्टार कमल हासन अपनी राजनैतिक पार्टी की घोषणा करेंगे। यह घोषणा वो 21 फरवरी को तमिलनाडु के रामनाथपुरम में करेंगे और यहीं से वे अपना राजनीतिक दौरा शुरू करेंगे।

रामानाथपुरम उनका गृहजनपद है। यहां से वह मधुरई, दिंडीगुल और सिवगंगई जाएंगे। कमल हासन ने एक साल पहले ही पहल कर दी थी कि वह अपनी राजनैतिक पार्टी बनाकर चुनाव में उतरेंगे।

ये भी पढ़ें- रजनीकांत ने नए साल के पहले दिन धमाकेदार अंदाज में वेबसाइट और पार्टी लोगो किया लांच

ये भी पढ़ें- क्या ‘अम्मा’ की तरह तमिलनाडु की राजनीति में भी चलेगा रजनीकांत का जादू ?

Recent Posts



More Posts

popular Posts