Gaon Connection Logo

SP को झटका, BJP में शामिल हुए गौरव भाटिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (SP) की करारी हार के बाद पार्टी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। समाजवादी पार्टी पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने पार्टी नेतृत्व को झटका देते हुए रविवार को BJP मे शामिली हो गए हैं।

राजनीति से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

सालों से टीवी न्यूज चैनलों पर समाजवादी पार्टी का पक्ष मजबूती से रखने वाले गौरव भाटिया ने विधानसभा चुनाव से पहले 4 फरवरी को सपा के नेशनल लीगल सेल और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। उस समय उन्होंने अरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष और समाजवाद के मूलभूत सिद्धातों से समझोता कर रही है।

ऐसे में पार्टी में अब बने रहना मुश्किल हो गया है। उस समय से ही अटकलें लग रही थी कि गौरव भाटिया बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। पिछले डेढ़ दशक से पार्टी से जुड़े रहे गौरव भाटिया समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव के बीच मची खींचतान के बाद अपने को अलग-थलग पा रहे थे।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...