लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी नोटबंदी और जीएसटी का असर गुजरात चुनाव के नतीजों में देखेगी, क्योंकि वहां की जनता ने उनके खिलाफ अपना मन बना लिया है।
भाजपा को भुगतना होगा परिणाम
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में व्यापारियों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाते हुए कहा, “नोटबंदी और जीएसटी का असर व्यापारियों और व्यवसाय और अर्थव्यवस्था पर पड़ा है और इसका असर गुजरात चुनाव के नतीजों में दिखेगा और भारतीय जनता पार्टी को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा।“
छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों का भी हो आंकलन
उत्तर प्रदेश में हाल में हुए नगर निकायों के परिणामों के बारे में अखिलेश ने कहा, “भाजपा ने छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। अगर नगर निगम चुनावों में भाजपा की जीत को पैमाना बनाया जा रहा है तो भाजपा के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों के प्रदर्शन का भी आंकलन करना चाहिए।“
देश का व्यापारी वर्ग परेशान है
उन्होंने कहा, “किसान विरोधी और व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण भाजपा का ग्राफ नीचे आता जा रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था लगातार नीचे गिरती जा रही है और देश का व्यापारी वर्ग परेशान है।“ उत्तर प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए अखिलेश ने मथुरा और सीतापुर की घटना का हवाला दिया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा व्यापारियों के साथ उनके हितों की लड़ाई में खड़ी रहेगी।
आर्थिक नीतियों का परिणाम
इससे पहले व्यापारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सपा नेता राम गोपाल यादव ने कहा, “भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की आर्थिक नीतियों का परिणाम है कि व्यापारी और उदयमी देश छोड़कर जा रहे हैं। व्यापारियों उदयमियों का कहना है कि वे तब वापस आएंगे, जब भाजपा सरकार चली जाएगी।“
अखिलेश ने भदंत प्रज्ञानन्द को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव ने रविवार को बुद्ध बिहार, रिसालदार पार्क लालकुआं लखनऊ जाकर महाबोधि सोसायटी आफ इण्डिया के राष्ट्रीय संरक्षक भदंत गलेगेदर प्रज्ञानन्द के पार्थिक शरीर पर पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी।