Gaon Connection Logo

जो जीत रहा है, वही सिकंदर है: योगी

uttar pradesh

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनावों ने एक बार फिर संकेत दे दिया है कि नकारात्मक राजनीति से उबरकर विकास के प्रति रचनात्मक दृष्टि लेकर चलने की आवश्यकता है।

नकारात्मक दृष्टिकोण छोड़ देंगे तो भला होगा

योगी ने विधानसभा में कहा, “इन चुनावों ने एक बार फिर संकेत दिया है कि हम नकारात्मक राजनीति से उबरकर विकास के प्रति, पूरे देश के प्रति एक रचनात्मक दृष्टि लेकर चलें तो अच्छा होगा।“ आगे कहा, “जो जीत रहा है, वही सिकंदर है। जीत का कोई विकल्प नहीं हो सकता है… नकारात्मक दृष्टिकोण छोड़ देंगे तो प्रदेश का भला होगा।“

देश सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा

योगी ने कहा, “यह देश सकारात्मक दिशा में बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यशस्वी नेतृत्व देश को मिल रहा है। भारत का सम्मान बढ़ा है। आप किसी देश में चले जाइये, भारत के प्रति सकारात्मक दृष्टि है। विकास और राष्ट्रवाद के विजयी अभियान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन है और गुजरात एवं हिमाचल की जनता का भी अभिनंदन है।“

उन्हें जवाब मिल गया

उन्होंने कहा, “भाजपा ने ऐतिहासिक विजय हासिल की है। लोकतांत्रिक तरीके से भारत में चुनावी प्रक्रिया में भाग लेकर मिलकर हम सब कैसे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर सकते हैं, ये चुनाव इसके उदाहरण हैं।“ मुख्यमंत्री ने कहा, “सबकी दृष्टि गुजरात चुनाव पर लगी थी। जो लोग जानना चाहते थे कि विकास के प्रति लोगों का रुझान वैसा ही रहता है या फिर समाज को जाति एवं अन्य किसी प्रकार से बांटने की प्रवृत्ति हावी रहती है, उन्हें जवाब मिल गया है।“

देश में सर्वत्र सराहना हुई

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश में आर्थिक सुधार के क्षेत्र में जो प्रभावशाली कदम पिछले तीन वर्ष में उठाये हैं, देश में सर्वत्र उसकी सराहना हुई। गुजरात और हिमाचल की जनता ने जवाब दे दिया है।“ योगी ने कहा, “नकारात्मक दृष्टि छोड़कर विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा। प्रधानमंत्री इसी बात को बार-बार कहते हैं।“

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2017: गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ली राहुल गांधी की चुटकी, कहा- सिर मुंडाते ही ओले पड़ गये

अब 19 राज्यों में बीजेपी का परचम

कोई जीते-कोई हारे, टि्वटर पर चले हंसी के फव्वारे

गुजरात का सियासी इतिहास: लगातार 14 साल कांग्रेस और 17 साल भाजपा का शासन

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...