लखनऊ। लोकसभा चुनावों में इस बार कई नामी सितारों का नाम रहा। फिल्मी सितारों से लेकर खिलाड़ियों तक इस चुनाव में खड़े हुए प्रसिद्ध लोग चर्चा का विषय रहे। समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, इस चुनाव में जीत हासिल करने वाले सितारों की फेहरिस्त लंबी है। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल, गायक हंस राज हंस, अभिनेत्री हेमा मालिनी, किरन खेर और अभिनेता रवि किशन शामिल हैं। यह सभी हस्तियां भाजपा के टिकट पर संसद के निचले सदन यानि लोकसभा पहुंचेंगी।
कई हस्तियां ऐसी भी रहीं, जिन्हें इस चुनाव में निराशा हाथ लगी। इनमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रमुख और फतेहपुर सीकरी से पार्टी उम्मीदवार राज बब्बर शामिल हैं, जो अपने प्रतद्विंद्वी भाजपा उम्मीदवार से 4.9 लाख मतों से पीछे हैं। मुंबई उत्तर से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर, पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा और तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मुनमुन सेन भी कुछ खास नहीं कर पाईं।
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Results Live Updates: रूझानों में बीजेपी अकेले बहुमत के पार
चुनाव से कुछ सप्ताह पहले भाजपा में शामिल हुए सनी देओल ने पंजाब की गुरदासपुर सीट से 5 लाख 58 हज़ार 719 वोटों के साथ जीत हासिल की। उन्हें कांग्रेस के सुनील जाखर से 82 हज़ार 459 मत ज़्यादा मिले। गुरदासपुर सीट से पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा जीती थी। यहां से पार्टी उम्मीदवार विनोद खन्ना ने 1 लाख 36 हज़ार 65 वोटों से जीत हासिल की थी।
जीत के बाद सनी देओल ने ट्विटर पर कार्यकर्ताओं का इसका श्रेय देते हुए कहा, “परम आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी तथा आदरणीय अमित शाह जी ने जो मुझमें विश्वास प्रकट किया, मुझे खुशी है कि मैं उस पर पूरा उतरा। लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के लोगों का मैं तहदिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे अपना बनाकर विजयी बनाया। यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है।”
परम आदरणीय @narendramodi जी तथा आदरणीय @AmitShah जी ने जो मुझमे विश्वास प्रकट किया, मुझे खुशी है कि मैं उस पर पूरा उतरा |लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के लोगों का मैं तहदिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे अपना बनाकर मुझे विजयी बनाया |
यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है | pic.twitter.com/Zr51qgqpqG— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 23, 2019
उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी दो लाख 93 हज़ार 471 वोटों से जीती हैं। उन्हें कुल 6 लाख 71 हज़ार 293 वोट मिले जो कि कुल मतों के 60.88 प्रतिशत थे। उनके बाद दूसरे नंबर पर राष्ट्रीय लोक दल के कुंवर नरेन्द्र सिंह रहे। पिछले लोकसभा चुनावों में भी इस सीट से हेमा मालिनी ही विजेता रही थीं। हेमा मालिनी ने जीत हासिल करने के बाद ट्विटर पर लोगों का धन्यवाद किया।
I thank all the wonderful Mathuravasis who have re-elected me as their MP. They have showered their love on me & appreciated my work as their rep for these past 5 yrs. I pray for your contd support. To all the govt officials & police personnel who always support me -a spl Thank u pic.twitter.com/eHNgbFRjru
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 24, 2019
सूफी गायक और दिल्ली की उत्तर पश्चिमी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हंसराज हंस भी 5 लाख 53 हज़ार 897 वोटों से जीते हैं। उन्हें 8 लाख 48 हज़ार 663 वोट मिले। इससे पहले भी उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सीट पर भाजपा के उदित राज सांसद रहे हैं। साल 2014 में उन्हे एक लाख से भी ज़्यादा वोटों से जीत मिली थी। हंस राज हंस ने जीत के बाद ट्विटर पर #ModiAaGaya के साथ लिखा कि देश ने बनाया है, देश के रहेंगे, वादा है।
देश ने बनाया है देश के रहेंगे, वादा है 🙏@BJP4Delhi @BJP4India @narendramodi @AmitShah @ManojTiwariMP #ModiAaGaya pic.twitter.com/uKEYNjjbGo
— Chowkidar Hans Raj Hans (@hansrajhansHRH) May 23, 2019
चंडीगढ़ से भाजपा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद किरन खेर कांग्रेस के पवन बंसल से 4 लाख से ज्यादा मतों से जीती हैं। किरण खेर पिछले लोकसभा चुनावों में 69 हज़ार 642 मतों से जीती थीं। उन्हें कुल 2 लाख 31 हज़ार 188 वोट पड़े।
किरण ने जीत के बाद ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “धन्यवाद आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व श्री अमित शाह जी मुझ पर विश्वास जताने के लिए। शुक्रिया मेरे शहर चंडीगढ़, मैं हमेशा से आश्वस्त थी कि मेरा शहर मेरा साथ देगा, आपके विश्वास और प्यार का कर्ज़ कभी नहीं उतार पाऊंगी, 5 साल दिल से शहर की जरूरतों के लिए पूरी आवाज़ उठाउंगी और काम करूँगी।”
धन्यवाद आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी व श्री अमित शाह जी मुझ पर विश्वास जताने के लिये🙏🏻
शुक्रिया मेरे शहर चंडीगढ़,मैं हमेशा से आश्वस्त थी की मेरा शहर मेरा साथ देगा,आपके विश्वास और प्यार का कर्ज़ कभी नहीं उतार पाऊंगी,5साल दिल से शहर की जरूरतों के लिए पूरी आवाज़ उठाउंगी और काम करूँगी pic.twitter.com/T8Y1cayeBV— Chowkidar Kirron Kher (@KirronKherBJP) May 23, 2019
किरण खेर के पति और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि मुझे एक बार फिर विश्वास हो गया कि मेहनत और ईमानदारी का बेहतर फल मिलता है। मैं सबको धन्यवाद देता हूं।
Congratulations dearest @KirronKherBJP for your stupendous second time victory from #Chandigarh. It reaffirms my faith that hard work & sincerity always pays. On a personal note I want to thank everybody especially your team in Chandigarh for their love, support & blessings.🙏 pic.twitter.com/hVu1n6Zulf
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019
वहीं रामपुर से भाजपा उम्मीदवार और अभिनेत्री जया प्रदा को हार मिली है। उनके प्रतद्विंद्वी और सपा उम्मीदवार आजम खान उनसे 1 लाख 9 हज़ार 997 मतों से जीते। जबकि पिछले लोकसभा चुनावों में रामपुर सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. नेपाल सिंह ने जीत हासिल की थी।
जयाप्रदा को कुल 4 लाख 49 हज़ार 180 मत मिले तो वहीं आज़म खान को 5 लाखा 59 हज़ार 177 मत मिले।
भाजपा से कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से हार चुके हैं। प्रसाद ने दो लाख 84 हज़ार 657 वोटों से शत्रुघ्न सिन्हा को हराया। इस ही सीट पर पिछली लोकसभा में शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा की तरफ से 2 लाख 65 हज़ार 805 मतों से जीते थे। इस बार रविशंकर प्रसाद को 6 लाख 7 हज़ार 506 मत प्राप्त हुए तो वहीं शत्रुघ्न सिन्हा को 3 लाख 22 हज़ार 849 मतों से संतोष करना पड़ा।
भाजपा और अपनी जीते के बाद केन्द्रीय मंत्री प्रसाद ने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर लोगों का धन्यवाद किया।
I thank all the voters of Patna Sahib for their overwhelming support & faith in me and in the leadership of PM @narendramodi. I assure you that I will live up to your expectations and work towards development of Patna Sahib.
आप सभी को मेरा प्रणाम और धन्यवाद! pic.twitter.com/iRocz0mcCF— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) May 24, 2019
इनके अलावा भोजपुरी अभिनेता रवि किशन गोरखपुर सीट पर 7.17 लाख वोट लेकर जीते। उन्होंने 3 लाख 1 हज़ार 664 मतों से समाजवादी पार्टी के राभुअल निशाद को हराया। गोरखपुर सीट पर पिछले लोकसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 लाख 12 हज़ार 783 मतों से जीते थे।
रवि किशन ने ट्वीट कर आम नागरिकों, प्रधानमंत्री मोदी, अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापन किया।
#Gorakhpur 🙏 pic.twitter.com/jYQoPUpiIJ
— Ravi Kishan (@ravikishann) May 24, 2019
रवि किशन की बेटी ने अपने पिता को बधाई देते हुए ट्वीट किया।
A big Congrats to you Father @ravikishann for the Historic win in Gorakhpur.
Proud to be your daughter . Love you Mom & Dad. #GorakhpurmeRaviSarkar #PhirSeModiSarkar pic.twitter.com/yQSvDBhnCB— Riva Kishan (@rivakishann) May 24, 2019