Gaon Connection Logo

एमसीडी चुनाव में वोट डालने के लिए यूपी में रहने वाले दिल्ली के बाशिंदों को एक दिन की छुट्टी

उत्तर प्रदेश

लखनऊ। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में वोट डालने के लिए यूपी सरकार ने यहां रह रहे दिल्ली के बाशिंदों के लिए विशेष छुट्टी का अनुमोदन किया है, जिसे राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। माना जा रहा है कि यूपी के नोयडा समेत तमाम बड़े शहरों में हजारों दिल्ली के कर्मचारी सरकारी नौकरियों समेत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में यूपी में कार्यरत हैं।

सरकार ने राज्यपाल को भेजे अपने अनुमोदन में कहा है कि विभिन्न विभागों समेत सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों, पुलिस, सुरक्षा बलों आदि में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष रूप से छुट्टी दी जाए, जिससे दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में वे अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर सकें।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

More Posts

अंधविश्वास के पीछे का विज्ञान बताते हैं ओडिशा के गुरु जी; राष्ट्रपति ने किया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक दिवस के मौके पर ओडिशा के संतोष कुमार को राष्ट्रपति ने सम्मानित किया है। इसके पीछे उनकी बरसों की...