लखनऊ। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के चुनाव में वोट डालने के लिए यूपी सरकार ने यहां रह रहे दिल्ली के बाशिंदों के लिए विशेष छुट्टी का अनुमोदन किया है, जिसे राज्यपाल ने स्वीकृति दे दी है। माना जा रहा है कि यूपी के नोयडा समेत तमाम बड़े शहरों में हजारों दिल्ली के कर्मचारी सरकारी नौकरियों समेत विभिन्न सार्वजनिक उपक्रमों में यूपी में कार्यरत हैं।
सरकार ने राज्यपाल को भेजे अपने अनुमोदन में कहा है कि विभिन्न विभागों समेत सार्वजनिक उपक्रमों, स्थानीय निकायों, पुलिस, सुरक्षा बलों आदि में कार्यरत कर्मचारियों को विशेष रूप से छुट्टी दी जाए, जिससे दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में वे अपनी भागीदारी सुनिश्चत कर सकें।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।