आज BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मिशन 2019 के लिए रणनीति पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। आज BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हो रही है, इसमें नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बता दें सोमवार को हुई एनडीए अलायंस की मीटिंग में तय हुआ कि 2019 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुआई में लड़ा जाएगा।

सोमवार को NDA अलायंस की मीटिंग हुई थी। 2014 में सत्ता में आने के बाद ये दूसरी मीटिंग थी। 33 पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव मीटिंग में शामिल हुए थे। मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने बताया कि मोदी ने सभी शामिल पार्टियों के लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की। मीटिंग में एक रेजोल्यूशन पास किया गया। इसमें कहा गया कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां 2019 के चुनाव में कामयाबी पाने के लिए नरेंद्र मोदी की अगुआई में एकजुट होकर काम करेंगी।

Recent Posts



More Posts

popular Posts