Gaon Connection Logo

आज BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में मिशन 2019 के लिए रणनीति पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। आज BJP की पार्लियामेंट्री बोर्ड की मीटिंग हो रही है, इसमें नरेंद्र मोदी भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इस चुनाव में 2019 के लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। बता दें सोमवार को हुई एनडीए अलायंस की मीटिंग में तय हुआ कि 2019 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुआई में लड़ा जाएगा।

सोमवार को NDA अलायंस की मीटिंग हुई थी। 2014 में सत्ता में आने के बाद ये दूसरी मीटिंग थी। 33 पार्टियों के रिप्रेजेंटेटिव मीटिंग में शामिल हुए थे। मीटिंग के बाद अरुण जेटली ने बताया कि मोदी ने सभी शामिल पार्टियों के लोगों से कई मुद्दों पर चर्चा की। मीटिंग में एक रेजोल्यूशन पास किया गया। इसमें कहा गया कि एनडीए में शामिल सभी पार्टियां 2019 के चुनाव में कामयाबी पाने के लिए नरेंद्र मोदी की अगुआई में एकजुट होकर काम करेंगी।

More Posts

मोटे अनाज की MSP पर खरीद के लिए यूपी में रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है, जानिए क्या है इसका तरीका?  

उत्तर प्रदेश सरकार ने मोटे अनाजों की खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। जो किसान भाई बहन मिलेट्स(श्री...

यूपी में दस कीटनाशकों के इस्तेमाल पर लगाई रोक; कहीं आप भी तो नहीं करते हैं इनका इस्तेमाल

बासमती चावल के निर्यात को बढ़ावा देने और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने...

मलेशिया में प्रवासी भारतीय सम्मेलन में किसानों की भागीदारी का क्या मायने हैं?  

प्रवासी भारतीयों के संगठन ‘गोपियो’ (ग्लोबल आर्गेनाइजेशन ऑफ़ पीपल ऑफ़ इंडियन ओरिजिन) के मंच पर जहाँ देश के आर्थिक विकास...