सातवें चरण के चुनाव से पहले बंगाल में फिर हुई हिंसा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
सातवें चरण के चुनाव से पहले बंगाल में फिर हुई हिंसाफोटो- ट्विटर/एएनआई

लखनऊ। आम चुनावों के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है। पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। सातवें चरण के चुनाव से पहले भी यहां हिंसा देखने को मिली।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरूवार, 16 मई को रात करीब 11:15 बजे कोलकाता के पास दमदम लोकसभा क्षेत्र के नागर बाज़ार में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की गाड़ी पर हमला किया गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दमदम लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सामिक भट्टाचार्य और मुकुल रॉय पर कुछ अनजान लोगों ने इलाके के नागर बाज़ार में हमला किया। भट्टाचार्य और रॉय हमले के वक्त गाड़ी में नहीं थे।

इससे पहले 13 मई को मुकुल रॉय ने बयान दिया था कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है। उन्होंने कहा था, "भाजपा के अरविन्दर मेनन कुछ नेताओं के साथ बारासत में मीटिंग कर रहे थे। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों पर हमला कर तोड़फोड़ की। इस प्रदेश में कोई लोकतंत्र नहीं है।"


   

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.