लखनऊ। आम चुनावों के आखिरी चरण का मतदान 19 मई को होना है। पश्चिम बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। सातवें चरण के चुनाव से पहले भी यहां हिंसा देखने को मिली।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गुरूवार, 16 मई को रात करीब 11:15 बजे कोलकाता के पास दमदम लोकसभा क्षेत्र के नागर बाज़ार में भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय की गाड़ी पर हमला किया गया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दमदम लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सामिक भट्टाचार्य और मुकुल रॉय पर कुछ अनजान लोगों ने इलाके के नागर बाज़ार में हमला किया। भट्टाचार्य और रॉय हमले के वक्त गाड़ी में नहीं थे।
West Bengal: Vehicles of BJP Lok Sabha candidate from Dum Dum, Samik Bhattacharya & party leader Mukul Roy were attacked by unidentified people in Nagerbazar area of the constituency earlier tonight. Bhattacharya & Roy were not present in the vehicles at the time of the incident. pic.twitter.com/v3DpZt9ls6
— ANI (@ANI) May 16, 2019
इससे पहले 13 मई को मुकुल रॉय ने बयान दिया था कि बंगाल में लोकतंत्र नहीं बचा है। उन्होंने कहा था, “भाजपा के अरविन्दर मेनन कुछ नेताओं के साथ बारासत में मीटिंग कर रहे थे। टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बाहर खड़ी उनकी गाड़ियों पर हमला कर तोड़फोड़ की। इस प्रदेश में कोई लोकतंत्र नहीं है।”
#WestBengal– BJP leader Mukul Roy in Barasat, yesterday: BJP’s Arvind Menon was holding a meeting with few leaders in Barasat. Few people led by Kakoli (TMC candidate) came there and attacked the cars parked outside. There is no democracy in this state. pic.twitter.com/1I0aDAj35G
— ANI (@ANI) May 14, 2019