बांदा (आईएएनएस)। महिला संगठन ‘नारी इंसाफ सेना’ (एनआईएस) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से दुष्कर्म के आरोपी सूबे के फरार मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है। संगठन की प्रमुख वर्षा भारतीय ने रविवार को जारी बयान में कहा कि लुकआउट नोटिस और गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी मंत्री की बर्खास्तगी न होना बेहद आश्चर्यचकित करने वाला है।
वर्षा भारतीय ने बयान में कहा, ”अपनी स्वच्छ छवि बनाने की कवायद करने वाले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मंत्री गायत्री प्रसाद के खिलाफ दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज होते ही बर्खास्तगी की कार्रवाई करानी चाहिए थी। लेकिन पासपोर्ट जब्त होने, लुकआउट नोटिस और गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद भी मंत्री की बर्खास्तगी न किया जाना बेहद अफसोसजनक है।”
गाँव से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप
एनआईएस प्रमुख ने अपने बयान में कहा, ”खूंखार डकैतों और बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा करने वाली सूबे की पुलिस मंत्री की गिरफ्तारी के नाम पर सिर्फ नाटक कर रही है। गायत्री कोई अनजान चेहरा नहीं हैं, जिसे ढूंढ़ने में पुलिस को इतना पसीना बहाना पड़ रहा है।”
उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक बर्खास्तगी और गिरफ्तारी न होने से जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस अप्रत्यक्ष रूप से मंत्री के बचाव की कोशिश में हैं।
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।